जमशेदपुर : बाउरी समाज बागुनहातू के द्वारा नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिटी डीएसपी भोला प्रसाद एवं सिद्धगोडा थाना प्रभारी के द्वारा बगुनहातू बस्तीवासी के सभी युवाओं को नशा से कैसे दूरी बनाए जाए इसकी जानकारी दी. इस कार्यक्रम में टाटा स्टील फाउंडेशन के सदस्य अभिषेक मुखी, स्नेह मुखी, सूरज बाउरी एवं समाज के सभी युवा साथी मौजूद थे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाउरी समाज बगुनहातू के मुखिया अरमान बाउरी ने की एवम संचालन बिकाश महानंद के द्वारा किया गया।
Advertisements