जमशेदपुर : पिछले वर्ष की भांति सामाजिक संस्था एकलव्य के द्वारा इस वर्ष भी दलमा स्थित भोले बाबा शिवलिंग का श्रृंगार सावन के पवित्र माह के सभी सोमवार के पूर्व संध्या में किया जा रहा है, यह श्रृंगार आगामी 4 अगस्त और 11 अगस्त के रविवार के दिन भी किया जाएगा, बाबा के श्रृंगार के लिए कोलकात्ता से विभिन्न प्रकार के फूल और माला मंगाए जाते है, जो कि मुख्य आकर्षण का केंद्र होता है, साथ ही साथ 12 अगस्त चौथे सोमवार को दलमा पहाड स्थित शिव मंदिर प्रांगण मे मंदिर दर्शन करने आये शिवभक्तों के लिए महाभोग का प्रसाद वितरण किया जायेगा और पूरे मंदिर परिसर की सजावट भी एकलव्य संस्था करेगी, इस पूरे आयोजन मे एकलव्य संस्था की ओर से मुख्य रूप से कन्हैया प्रसाद, कुमार विकास, राजेश गुप्ता, अभिमन्यु दास, प्रकाश प्रसाद, अभिषेक तिवारी और अन्य सदस्यगण अपनी सेवाभाव से कार्यक्रम मे सहयोग करेंगे।
