जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आर के सिंह का जोरदार स्वागत किया गया। यहां के मजदूर साथियों के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में महामंत्री आर के सिंह ने कहा की हर कंपनी में बोनस होता है वहां के लोगों की अपेक्षा होता है की बोनस में बेहतर राशि मिले पर टाटा मोटर्स की परंपरा रही है।
हमसे पूर्व के भी नेता ऐसा करते रहे हैं की बोनस के समय अस्थाई करण और बच्चों का नियोजन के संबंध में रूपरेखा प्रबंधन के साथ सुनिश्चित करते हैं इसी परंपरा को पालन करते हुए हम लोगों ने इस बार पिछले 2 साल से एफ टी ए कंप्लीट कर चुके बच्चे हाल में कंप्लीट किया टीएमएसटी बच्चे इनका भी नियोजन हो इसके लिए समझौता किया है। साथ ही साथ नए एफ टी ए लेने की बात नवंबर तक भी सुनिश्चित हुई है। हम बच्चों के भविष्य के लिए चिंतित है और उन्हें संवारने का लगातार प्रयास करते रहेंगे। अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा जो जो अस्थाई से स्थाई होने वाले साथी जो की 225 का लिस्ट निकलने वाला था अक्टूबर माह में उसे भी 100 बढ़कर 325 कर दिया गया है उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सब ने जो समय सम्मान दिया है उसके लिए यूनियन आपकी कृतज्ञता व्यक्त करती है।