जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं एवं निर्माताओं के विरूद्ध छापेमार कार्रवाई जारी है। उत्पाद विभाग की टीम ने व्यापक छापेमारी करते हुए एम०जी०एम थानांतर्गत कालाझोर एवं छोटाबाँकी में तथा पोटका थानांतर्गत रानीकुदर व लोवाडीह के दुर्गम क्षेत्रों में संचालित अवैध महुआ चुलाई
शराब की कुल 11 (ग्यारह) भट्ठियों को ध्वस्त किया। मौके से अवैध महुआ चुलाई शराब करीब 410 लीटर बरामद किया गया तथा महुआ शराब तैयार करने हेतु प्रयुक्त किण्वित जावा – महुआ करीब 30800 किलोग्राम विनष्ट हुआ। अवैध महुआ चुलाई शराब भट्ठी के संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
Advertisements