जमशेदपुर। कार्यक्रम का आगाज सेम 1 के छात्रों द्वारा वंदना चरण नृत्य करके किया गया । हिंदी विभाग के डीन आदरणीय श्रीमती भारती कुमारी जी ने सबका अभिवादन किया साथ ही पूर्व शिक्षण सहायिका टॉपर सुश्री पिंकी कुमारी जी के लिए महत्वपूर्ण आशीर्वचन दी ,उन्होंने कार्यकाल पूरा कर चुकी पिंकी कुमारी को ढेर सारा स्नेह और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं तो नए टॉपर बनकर आए श्री अरविंद दस जी को अपनी मधुर शब्दो से जोरदार स्वागत की और कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए । विभाग के शिक्षक श्री संतोष कुमार जी ने भी सुश्री पिंकी कुमारी , जो की विदाई ले रही , उन्हें आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दिए और नए टॉपर श्री अरविंद दास जी को भी गर्मजोशी के साथ स्वागत – अभिनंदन किए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विभागाध्यक्षा श्रीमती भारती कुमारी , प्रो श्री संतोष कुमार , शिक्षण सहायिका सुश्री पिंकी कुमारी ,श्री अरविंद दास, सुश्री सुमली कुमारी , श्री पाण्डेय जी एवं नेट के शिक्षक श्री धीरेंद्र जी का अति महत्वपूर्ण उपस्तिथि रहा । जानने योग्य बातें :- चूंकि हिंदी विभाग की प्रथा है की किसी भी शिक्षक या शिक्षिका को विदाई ना देकर के उसके सम्मान में अभिनंदन लिखा जाता आ रहा है ,
जिसका अर्थ ये हुआ कि आप शिक्षक शिक्षीकेत्तरों को विभाग में हमेशा स्वागत है और रहेगा भी ।जिससे छात्रों और शिक्षकों के बीच आवाजाही सदा इसी तरह बना रहे ।सुश्री पिंकी कुमारी ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और साथ ही उन्होंने कहा कि ये विभाग मेरा परिवार जैसा था , जहां मुझे अत्यधिक प्रेम , स्नेह और सुकून मिला । जब वे अपनी एक साल की जर्नी को अनुभव की चाहे बच्चो के साथ हंसी मजाक हो , अपने शिक्षक – शिक्षिकाओ के साथ बिताए हुए पल एवं चाहे अपने उर्दू विभाग की साथी टॉपर वजीहा जी के साथ बिताए गए कीमती क्षण हो वे उन पलों को याद करते हुए मंच पर काफी भावुक होती दिखी और होती भी क्यों नही क्लास की सबसे मजेदार , सरल स्वभाव एवं अपार प्रेम के लिए को जानी जाती है । उनको देख कर छात्रों ने भी रोना शुरू कर दिया । बहुमुखी प्रतिभा के धनी , सबके पसंदीदा एवं सबके चहेते सुश्री पिंकी कुमारी जी की कुछ गुण देखने को मिला वो यह था की वे कक्षा में सबके साथ घुलमिल कर रहती थी , सबके साथ प्रेम भाव से प्रस्तुत होती थी मानो कोई दोस्त हो । मंच संचालन में सिनी तुबिद , अल्बीना पूर्ति, जीतू कुजूर एवं सियोन का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिन्होंने कार्यक्रम में कुछ एंटरटेनमेंट भी कराते नजर आए ।कार्यक्रम में राधिका दीदी ( बहुत अच्छी ) ,वीर सिंह बालमुचू , संतोष गोप, राज राऊत, घनश्याम सोय, संजय बानरा , मधु , दशरथ महाराणा , मनमोहन महतो , साहिल मुंडा , नेहा वा निकिता महापात्र , मनीषा , प्रकाश पूर्ति, पांडू खंडाईत , नेहा बारी एवं अन्य प्यारे प्यारे बच्चे उपस्थित रहे ।