जमशेदपुर : देश की आज़ादी के 78 वे वर्षगांठ के शुभअवसर पर टेल्को कांग्रेस कार्यालय मे ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टेल्को प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार (बबलू) उपस्थित हुए, इस कार्यक्रम में टेल्को मण्डल अध्यक्ष देबाशीष घोष, जेम्को मण्डल अध्यक्ष संजय लाल, कांग्रेस पार्टी के सचेतक सतीश, टेल्को प्रखंड उपाध्यक्ष संध्या ठाकुर, टेल्को प्रखंड उपाध्यक्ष निरंजन सिंह, श्याम, दयाल सहित गणमान्य लोगो ने अपने अपने बिचार रखे. उसके बाद सभी उपस्थित अगूंतक मेहमानों, बच्चो के बिच मिठाई बितरत किया गया और स्वतंत्रता दिबस की शुभकामनाये दी गई।
Advertisements