जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा 7 से 11 जनवरी तक आयोजित युवा स्वर्ण उत्सव का आज समापन समारोह आयोजित किया गया | इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. दारा सिंह गुप्ता, एनएसएस समन्वयक, कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा मौजूद रहे।
उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यप्रिय महालिक के साथ रिबन काटकर फूड कार्निवल की शुरुआत की इस कार्निवल में महाविद्यालय के छात्रों ने 10 से अधिक फूड स्टॉल लगाकर कॉफी, लिट्टी चोखा, झलमुरी, चिली बेबीकॉर्न, मॉकटेल आदि लजीज पकवान सभी को खिलाया कला प्रदर्शनी में पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं ने अपनी कलाकृतियों से मुख्य अतिथि को रूबरू कराया तथा विविध प्रकार के कला वस्तुओं के स्टाल लगाए छात्र-छात्राओं को इस कार्निवल और प्रदर्शनी से अच्छी आमदनी भी प्राप्त हुई. मुख्य अतिथि ने एनएसएस इकाई के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में ऐसे अधिक कार्यक्रमों को आयोजित करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दूसरे भाग में गायन, नृत्य और कविता पाठ प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का मंच संचालन एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी डॉ. आलोक कुमार चौबे और डॉ. सुरभि सिन्हा ने किया पांच दिवसीय इस युवा स्वर्ण उत्सव में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में उतारने का प्रण लिया