चाईबासा : चाईबासा न्यायालय में एमपी/MLA कोर्ट में उपस्थित हुए पूर्व राजस्व मंत्री दुलाल भुइया उनकी सुनवाई के बाद बा इज्जत बरी कर दिए गया. आपको बताते चले कि 2015-16 में आम गरीब जनता की हक को लेकर टाटा कंपनी व्यवस्थापक के विरोध एक जन आंदोलन किए थे। जिसमें साफ सफाई कर्मचारी की हक अधिकार को लेकर उन्होंने टाटा कंपनी ग्रुप के व्यवस्था के खिलाफ यह लड़ाई लड़े थे जिसका नेतृत्व करने का कारण।दुलाल भुइया को षड्यंत्र के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था।
श्री भुइयां ने कहा कि मुझे न्यायालय पर विश्वास है जिसके फलस्वरूप बरसों बाद उन्हें न्यायालय में श सम्मान बरी कर दिया गया साथ ही साथ उन्होंने पत्रकार बन्धु से मिलकर राज की दुर्दशा पर काफी चिंता जाहिर की उन्होंने कहा यह राज हमने खून पसीना से गुरुजी के साथ और तमाम आंदोलनकारी के साथ मिलकर राजहित में अपना जीवन के महत्वपूर्ण समय को दिया।
राजहित में योगदान दिए उसके बाद जब आज राज की ये स्थिति देखते हैं तो काफी दुख होती है साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से देश की व्यवस्था नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नया आयाम की ओर ले जा रहे हैं इससे उन्होंने प्रभावित होकर और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी के व्यवहार पर हो सके तो आने वाले समय में वह भारतीय जनता पार्टी का दामन थामगे न्यायालय परिसर में उनके साथ उनके समर्थकों का जमा बड़ा था।
