जमशेपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जेम्को से 5 जुलाई को चोरी गई हाईवा को चाईबासा के मंझगांव में बेच दी गई. इसका सौदा 2.60 लाख रुपये में हुआ था. घटना का खुलासा शनिवार को सिटी डीएसपी सुधीर कुमार ने दी।
मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में जेम्को आजाद बस्ती शिव मंदिर लाइन भुवनेश्वर कुमार उर्फ भवन, गोलमुरी टूइलाडुंगरी का दलबाग सिंह उर्फ हरदीप सिंह, राजनगर कीता गांव का मोहन दास, हाटगम्हरिया जयपुर का तारकेश्वर गुप्ता शामिल है।
Advertisements