जमशेदपुर : जमशेदजी टाटा के 185वे जन्मदिवस के मौके पर सुवर्ण वनिक समाज, कदमा शाखा द्वारा प्रत्येक रविवार को स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क आर्ट एवं पेंटिंग सिखाने को लेकर क्लास का शुभारंभ किया गया. आर्ट एवं पेंटिंग का क्लास एक घंटे का होगा. समाज की और से ही बच्चों को पेपर, पेन्सिल व रंग उपलब्ध कराया जाएगा. आर्ट शिक्षक ऑसीम पोद्दार द्वारा प्रत्येक सप्ताह बच्चो को सिखाया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन कदमा शाखा के अध्यक्ष निर्मल चंद्र द्वारा समाज के कुलदेवी श्री श्री मां बाघेश्वरी देवी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस मौके पर जिला सचिव संजय दत्त, दिलीप दत्त, अशोक दत्ता, अनिल मांझी, नेपाल माझी आदि उपस्थित थे।
Advertisements