जमशेदपुर : जन सेवा समिति के सहयोग से नेत्रम केयर के द्वारा नि:शुलक नेत्र जाँच शिविर का आयोजन ग्वाला बस्ती गायत्री नगर सामुदायिक भवन में किया गया. नेत्र शिविर में 18 साल से कम उमर के बच्चों को आंख में चश्मा लगने पर मुफ्त में चश्मा दिया गया. साथ ही 18 साल के ऊपर सभी वर्ग की महिला एव पुरुष को लगभाग 25 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का निर्णय डॉक्टर के द्वारा किया गया. सभी का ऑपरेशन सोमवार को किया जाएगा। नि:शुलक नेत्र जांच शिविर में सैकड़ो की सांख्य में ग्वाला बस्ती, रामादिन बागान, महानंद बस्ती, मनिफ़िट के लोगों ने भाग लेकर इस अवसर का लाभ उठाया कार्यक्रम को सफल बनाने में नेत्रम केआर के डॉक्टरों के साथ-साथ जनसेवा समिति के वीरचंद्र प्रसाद, उमेश यादव, संगीता शर्मा, पप्पी शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, सौरभ पांडे, भूपेन मिश्रा, अशोक कुमार ने मिलजुलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
![](https://i0.wp.com/loktantrasavera.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241018-WA0212.jpg?fit=566%2C800&ssl=1)