JAMSHEDPUR : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहरी एरिया को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. पीएम के मूवमेंट को लेकर जुगसलाई चौक से लेकर टाटानगर स्टेशन होते हुए लोको चौक तक के एरिया को खाली करा दिया गया है।
टाटानगर स्टेशन से सारे अतिक्रमण हटाए गए
टाटानगर रेलवे स्टेशन से सारे अतिक्रमण हटाये जा चुके हैं, जिसकी वजह से स्टेशन के पास जाम लगता था. मुख्य सड़क के दोनों ओर एक दशक से जमे कचरे को साफ कर दिया गया. नाले की भी सफाई हो गई. नाले में हर दिन ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है।
रेल एसपी कार्यालय के सामने 5 साल बाद हुई कचरे की सफाई
रेल एसपी के कार्यालय के सामने कचरे के अंबार को 5 साल बाद साफ कर दिया गया. अब लोग कह रहे हैं कि काश! प्रधानमंत्री हमेशा आते, तो हमारा जमशेदपुर स्टेशन ऐसे ही चकाचक रहता।
स्टेशन के रीडेवलपमेंट के काम को मिली गति
15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई बड़ी सौगात यहां के यात्रियों को मिलने जा रही है. टाटानगर रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन के अधीन है. लिहाजा यहां करीब 400 करोड़ रुपये की राशि से नया स्टेशन बनेगा. यहां तीन अतिरिक्त प्लेटफॉर्म का भी निर्माण होना है।
टाटानगर स्टेशन के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट पर चल रहा काम
टाटानगर अकेला स्टेशन है, जहां से 2 वंदे भारत ट्रेन खुलेगी और 2 ट्रेनों का यहां ठहराव होगा. यानी 4 वंदे भारत से लोग सफर कर सकेंगे. विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के तहत हरियाली को बढ़ाने और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाना है. स्कैनर, पार्सल, फुट ओवरब्रिज, स्वचालित सीढ़ी हर प्लेटफॉर्म पर लगाने की योजना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच की घेराबंदी
पीएम द्वारा वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले एरिया की घेराबंदी कर दी गयी है. स्टेशन के डिप्टी डायरेक्टर के कार्यालय के सामने ही मंच बनाया जायेगा. यहीं से पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।