जमशेदपुर : टेल्को क्षेत्र के जेम्को आजाद बस्ती और मिश्रा बागान में खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत जेएनएसी की टीम ने की। इससे राहगीरो को परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। स्ट्रीट लाइट खराब होने से लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही थी। अंधेरा होने से चोरी और छेड़खानी की घटनाएं होने का डर रहता था इसी को देखते हुए आज कुल मिलाकर पूरे बस्ती में 15 स्ट्रीट पर लाइट की मर्मती हुई और समाजसेवी करनदीप दीप सिंह ने 10 नई लाइट की भी मांग जेएनएसी से की है। उन्हें आशा है की जेएनएसी की टीम नई लाइट भी जल्द से जल्द लगाएगी। मौके पर उपस्थित करनदीप सिंह, दीपक, गुरचरण, गोल्डी, गीता, सुरेश आदि मौजूद थे।
Advertisements