जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिफिट छठ घाट ओरिया बस्ती के तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन 15 मार्च दिन शुक्रवार सांध्य 7 बजे से रखा गया. प्रोग्राम करने गोमो से आ रही मण्डली रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. आयोजन में मुख्य रूप से अध्यक्ष अमर सिंह, महामंत्री मुना तिवारी, निवेदक प्रदीप सिंह, छोटू पाण्डेय, सुभम सिंह, अशोक सिंह, रवि यादव, टिंकू कमलेश राकेश कुमार, राम सिंह, राज कुमार ठाकुर, पवन चौधरी, मुना राय अपना अहम योगदान दे रहे है।
Advertisements