जमशेदपुर। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के प्रांगण में 14 सेवानिवृत्त कर्मचारीगण सम्मान समारोह में शामिल हुए। अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह और महामंत्री श्री आर के सिंह जी के अनुपस्थिति में सेवनिवृतियो का स्वागत कोशाध्यक्ष श्री एस एन सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष श्री बी के शर्मा जी ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह दे कर किया। सम्मान समारोह में आये हुए सभी सेवनिवृतियो ने बारी बारी से यूनियन के द्वारा किये गए कार्यो को सराहा और सेवानिवृत होने के बाद सेवनिवृतियो का सम्मान समारोह कर तरह विदाई देने के कार्य के लिए बहुत आभार प्रकट किये। कोषाध्यक्ष श्री एस एन सिंह ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सेवानिवृत्त भाइयों का सहयोग आज टाटा मोटर्स को इन बुलंदियो में ला कर खड़ा किया है। आप सभी के सहयोग से यूनियन भी हमेशा एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ी है। आशा करता हु आप सभी आगे भी ऐसा सहयोग हम सब को दे। यूनियन आफिस के दरवाजे आप सभी के लिए हमेशा खुले हुए हुए है और सारी यूनियन ऐसे ही आप सभी का सहयोग करती रहेगी। कार्यकारी अध्यक्ष श्री बी के शर्मा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि आप सभी बहुत खास है हम सब के लिए। आप सभी की कुशलता का भगवान से प्रार्थना करते है। आप सभी स्वस्थ और कुशलमंगल रहे। मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा और धन्यवाद ज्ञापन अशोक उपाध्याय ने किया।
सेवानिवृत्त कर्मचारी के नाम निम्नलिखित है :- व्हीकल डिस्पैच से काशी नाथ भूमिज, हॉस्पिटल से पी सी साहू, सी पी एस मेंटेनेंस से विष्वनाथ प्रसाद, गियरबॉक्स असेम्बली से मनोज कुमार उपाध्याय, इंजन से मोहम्मद नसीम, ट्रिम लाइन से संजय कुमार सिंह, टिल्ट कैब से जकता माझी, वर्ल्ड ट्रक से सक्ला टुडू, मनोज कुमार श्रीवास्तव, भारत कुमार टुडू, अनिल प्रसाद साहू, फाउंड्री से संत लाल, पेंट बूथ प्लांट 3 से अरूप कुमार अदक, गियर कटिंग ट्रांसमिशन से कुलवंत सिंह।