जमशेदपुर : बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) नियमित नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के लिए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित करीम सिटी कॉलेज के पास एक हेल्प डेस्क स्थापित किया।
इस शिविर में जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रेयाज चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित रहे। शिविर में अभिभावकों के लिए बैठने की व्यवस्था, ठंडा मिनरल वाटर, चना-गुड़ और दूरदराज से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए मानगो चौक और ओल्ड पुरुलिया रोड में वॉलंटियर तैनात किए गए थे।
झारखंड से दूर-दराज से आए अभिभावकों ने ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा इस तरह की सहायता प्रदान करने की पहल की सराहना की। वहीं गढ़वा से आये प्रिंसिपल संजय कुमार ने इस शिविर की भरसक सराहना की और कहा कि इस शिविर की जानकारी अपने क्षेत्र में लोगों को देंगे तथा ऐसी शिविर अपने क्षेत्र में भी लगाने की व्यवस्था किया करेंगे।
इस शिविर में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान, मोइनुद्दीन अंसारी, अफताब आलम, रिजवानूज जमा, मास्टर खुर्शीद अहमद खान, और अपूर्व पाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।
यह पहल ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।