जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा आज जो सुनने मिला की 11वीं के 100छात्रों के फेल होने पर राजेन्द्र विद्यालय में अभिभावकों का हंगामा कहा-स्कूल में नहीं होती पढाई. उठाए सवाल एक दो फेल हों तो समझ में बात आती है मगर 100 फेल हो जाएं तो क्या स्कूल जिम्मेदार नहीं? दूसरे स्कूलों से भी ऐसी खबरें आ रही हैं. में जिला प्रशासन एवं सभी स्कूल की कमेटी कृप्या संज्ञान में लेकर जांच करवाए। मेरा मानना परीक्षा परिणाम की पुनः मूल्यांकन किया जाय और यह किसी वरिष्ठ शिक्षक जो किसी अन्य विद्यालय से हो।
Advertisements