जमशेदपुर : ऑल इंडिया महापद्घ नंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएश जो की जमशेदपुर में नाई समाज के उत्थान और विकाश के लिए अग्रणीय संस्था है के द्वारा समाज के सामाजिक गतिविधियों को संचालित करने हेतु सामुदायिक विकास भवन की मांग विधायक मंगल कालिंदी से की थी। समाज की बड़ी आबादी घोड़ाबांधा, गोविंदपुर, राहरगोरा, बारीगोड़ा, क्षेत्र में निवास करता है।
विधायक मंगल कालिंदी ने सामुदायिक भवन निर्माण हेतु जमीन आवंटन के लिए अंचलाधिकारी से अनुरोध किया था। आज अंचलाधिकारी द्वारा प्राप्त जमीन आवंटन की प्रति विधायक मंगल कालिंदी द्वारा समाज को समर्पित की गई।
इस अवसर पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनिल ठाकुर और जिला अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा की पूरे जिले में नाई समाज का कोई भवन नहीं था, और हमारी वर्षो पुरानी मांग थी जिसे जिला परिषद ने गंभीरता से लेते हुआ स्थानीय विधायक को अवगत कराया, विधायक ने तत्परता से 10 दिनों के अंदर भूमि आवंटित कराया जिसके लिए समाज हमेशा से कृतज्ञ रहेगा और हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहेगा।
विधायक ने कहा कि समाज की ताकत बहुत बड़ी ताकत होती है हमारी प्राथमिकता समाज के अंतिम पायदान में खड़े लोगो को सुविधा उपलब्ध कराना है। नाई समाज का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है। समाज के द्वारा दिए गए सम्मान का आभारी रहेंगे और बहुत जल्द आवंटित जमीन पर भूमिपूजन कर चारदिवारी निर्माण का कार्य किया जायेगा।
जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह ने कहा कि गोविंदपुर में नाई समाज को छोड़ सभी समाज का भवन था आज विधायक जी के प्रयास से वो भी पूरी हो गई। समाज के साथ साथ हमारी प्रयास का समर्थन की लिए हमेशा आभारी रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के मंडल अध्यक्ष राजू ठाकुर ने की संचालन उमेश शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन आदित्य शर्मा ने किया।
इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी समीर दास, ज्योति कुमारी, महेंद्र ठाकुर, लक्ष्मी देवी, गोविंद ठाकुर, पापून प्रमाणिक, राजकुमार ठाकुर, विनय ठाकुर, संजय ठाकुर, नवीन ठाकुर, संजय ठाकुर, अनुज ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, नागेश्वर ठाकुर, प्रदीप ठाकुर,बिट्टू ठाकुर, चंदन ठाकुर, तरुण प्रमाणिक, रामप्रवेश ठाकुर, बासुदेव ठाकुर , सुनीता देवी, शिला देवी, सहित समाज की बड़ी संख्या से महिलाएं उपस्थित थी।