जमशेदपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर S.N.C KIDS WORLD PLAY SCHOOL में स्वतंत्रता दिवस मनाई गई, इस कार्यक्रम में अतिथि के साथ साथ स्कूल के बच्चे और उनके अभिभावक भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. इस कार्यक्रम के माध्यम से S.N.C KIDS WORLD PLAY SCHOOL की प्रिंसिपल मिताली चौधरी के द्वारा बच्चों को यह बताया गया कि यह स्वतंत्रता दिवस हम क्यों मनाते हैं, इस आजादी को पाने के लिए कई महापुरुष व स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की आहुति दे दी, इस आजादी को संजो के रखने के लिए ईमानदारी और सच के राह पर चलने की आवश्यकता है, एसएमसी स्कूल के प्रिंसिपल मिताली चौधरी ने कहा कि ईमानदारी और सच के राह में अच्छे मुकाम को पा सकते हैं।
Advertisements