जमशेदपुर : अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ कि ओर दिनेश साह की अध्यक्षता में से स्वतंत्रता दिवस 78 वां 15 अगस्त बड़े हर्षोल्लास मनाया गया गोंड समाज के फाउंडर स्व राम प्रसाद के निवास स्थान पर उनके पुत्र मनोज प्रसाद और उनकी बहु अंजु देवी ने नियर ले आउट सीतारामडेरा हेल्थ डिपार्टमेंट ऑफिस 292 घर नम्बर पर मनाई गई।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के महिला अध्यक्ष नीतू कुमारी ने अपने हाथों के द्वारा झंडोत्तोलन किया. इसके बाद समाज के बच्चों ने जन गण मन अधिनायक जय हे जय हे भारत भाग्य विधाता के गीतो से झंडा का सम्मान किया।
Advertisements