जमशेदपुर : स्वंत्रता दिवस के इस महापर्व मे हर साल की तरह इस साल भी बारीनगर मे युवा नेता सोनू खान & टीम द्वारा झंडातोलन झामुमो के तेज़ तरार युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बब्बन राय द्वारा फहराया गया । बब्बन राय हर साल हमारे बीच आकर इस महापर्व को मनाते हैँ । बारीनगर वासिओ को सम्बोधित करते हुवे उन्होंने एकता भाईचारे का सन्देश दिया । इस मौक़े पर मुख्य रूप से झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बब्बन राय, झारखण्ड क्रीड़ा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सैयद मुजफ्फरुल हक़, मुखिया छोटा टुडू,युवा नेता सोनू खान,झामुमो वरिष्ठ नेता दारा साहजहां,समीम , धन्नू, फैज़ी,राजू खान, मंटू,अज़ीमुल्लाह, मिन्हाज़,मीर नासिर समिल अख्तर, बब्बन,तारिक आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Advertisements