जमशेदपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय मानवाधिकार एसोसिऐशन कोल्हन परिवार, झारखण्ड की तरफ से 78 वां स्वतंत्रता दिवस मे झण्डोतलन कार्यक्रम हमारे कोल्हान व्यापार प्रमुख सतोष पोदार जी के कार्यलय मे बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर कोल्हान अध्यक्ष रवि राज दुबे ने झंडोत्तोलन किया और सभी को सम्बोधित करते हुए एकता, भाईचारा का पैगाम दिया. इस दौरान सरबजीत सिह, आर के पाण्डेय, सुभाष घोष, सैयद मुजफ्फरूल हक, फारुक, अमित, प्रमोद, महेंद्र, धनजीत, सुभाष, यदाव, सुशान्त, सतोष, खुर्शिद आलम, साजिद एव सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Advertisements