Patamda: पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत लच्छीपुर पंचायत के बांतोड़िया गांव में रविवार की सुबह मवेशी चराने गई करीब 17 वर्षीय चिंतामणि हांसदा के पैर में किसी जहरीले सांप ने डस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
सुबह करीब 10 बजे हुई घटना में उसे देर से पता चलने पर करीब 2 घंटे के बाद घर लौटी। घर में पानी पीने के कुछ ही देर बाद उसके मुंह से झाग निकलना शुरू हुआ और स्थिति ऐसी हो गई कि वह साफ साफ बोल भी नहीं पा रही थी। घरवाले उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने पर आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा मिलने की जानकारी देने पर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव को घर ले आया। ग्रामीणों के अनुसार महेंद्र हांसदा की बेटी चिंतामणि पटमदा इंटर कॉलेज, जाल्ला की छात्रा थी और छुट्टी का दिन होने की वजह से वह रविवार को मवेशी चराने खेतों में गई हुई थी। वह दो बहनों में छोटी थी। सोमवार की सुबह 10 बजे तक शव को घर में रखा गया है। इसकी सूचना मिलने पर पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने बताया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए समझाया जाएगा ताकि मुआवजा राशि मिल सके। गौरतलब हो कि आपदा प्रबंधन विभाग से सर्पदंश में पीड़ित परिवार या मृतक के आश्रित को 4 लाख रुपए मुआवजा का प्रावधान है।