जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी जुगसलाई मंडल के तत्वाधान में मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन (हन्नु) के नेतृत्व में एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी की विशेष उपस्तिथि में मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान से मिला एवं क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांग की क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु प्रमुख रूप से मांग की गई कि विभिन्न क्षेत्र में जमा कचरे का उठाव शीघ्र हो ताकि उस क्षेत्र को गंदगी मुक्त किया जा सके।
जुगसलाई के सभी छोटे- बड़े नालों की सफाई जल्द कराई जाए ताकि गंदे पानी का सड़कों पर प्रवाह न हो एवं मच्छरों के आतंक से निजात हेतु ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, एंटी लार्वा छिड़काव एवं फॉगिंग मशीन से फॉगिंग की व्यवस्था की मांग भी की गई जिससे मच्छरों से पनपने वाली बीमारियों को रोका जा सके । इसके साथ ही सभी मंदिरों के आसपास के क्षेत्रों में विशेष रुप से साफ सफाई की व्यवस्था की मांग भी की गई ताकि श्रावण मास में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
इसके अलावा कालीस्थान रोड में जल निकासी हेतु नाली का निर्माण, गौरीशंकर रोड बत्तीबाई ट्रांसफार्मर नाली के अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने एवं सफीगंज मोहल्ला वाली गली में फेबर्स ब्लॉक से बने रोड पाइप लाइन बिछने के कारण टूटे रोड की मरम्मतीकरण का कार्य, गौशाला नाला रोड में नाला के पास तलवट में कचरे का अंबार की सफाई का कार्य, गणगौर स्वीट्स के पास बरसात के पानी का जमाव के निराकरण सहित अन्य समस्याओं के निदान की मांग की कार्यपालक पदाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक सभी समस्याओं को सुना और कहा कि जुगसलाई का विकास उनकी प्राथमिकताओं में है. वे जल्द से जल्द उन समस्याओं के निराकरण का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष हेमेन्द्र जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रकाश जोशी, चंद्रशेखर दास, गणेश रविदास, शेखर शर्मा, पिंटू शर्मा, सुनील शर्मा, पिंटू सैनी, ओमप्रकाश पाठक, विजय शर्मा, विकास सिंह, अनूप खां, अनिकेत कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।