JAMSHEDPUR : डीसी जमशेदपुर नाम के फेक फेसबुक आईडी से जिलावासियों को सतर्क रहने की अपील, किसी तरह के झांसे में नहीं आएं, किसी भी एकाउंट में पैसा ट्रांसफर नहीं करें. डीसी जमशेदपुर (https://www.facebook.com/share/xkUYB22WW2QhPBHQ/?mibextid=qi2Omg)
के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे और गिफ्ट मांगे जा रहे हैं। जनसाधारण से साइबर फ्रॉड करने वालों दोषियों के झांसे में नहीं आने की अपील है।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा पुलिस विभाग को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। आम लोगों से अपील है कि सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया जा रहा है तो वे झांसे में न आएं और तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
Advertisements