जमशेदपुर। बस्ती विकास समिति जमशेदपुर की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत शहर के लोगों को पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के प्रति जागरूक करने की कोशिश लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में, गुरुवार को बस्ती विकास समिति के द्वारा एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में पर्यावरण प्रेमियों के बीच पांच सौ से अधिक तुलसी पौधे का वितरण कर उन्हें तुलसी की महत्ता से अवगत कराया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष खेमलाल चौधरी ने कहा कि शांतिपूर्ण और स्वस्थ जीवन जीने के लिए स्वच्छ वातावरण बहुत जरूरी है लेकिन हमारा पर्यावरण दिन-ब-दिन नष्ट होता जा रहा है। ऐसे में सभी को पौधरोपण करना होगा। कहा कि तुलसी पौधे से हमें आध्यात्मिक ऊर्जा की प्राप्ति होती है। यह एक बेहद गुणकारी औषधी भी है। घर में तुलसी के पौधे की उपस्थिति होना ही अपने आप में लाभकारी है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण का मिशन लेकर बस्ती विकास समिति विभिन्न क्षेत्रों में पर्यावरण सप्ताह मना रही है। उन्होंने समिति के ऑनलाईन चित्रांकन प्रतियोगिता में ‘पर्यावरण चुनौती एवं समाधान’ विषय पर 5 वर्ष से 8 वर्ष एवं 8 वर्ष से 11 वर्ष की आयु वाले बच्चे-बच्चियां को भाग लेने की अपील की। जिसके लिए पेंटिंग को व्हाट्सएप 9431373471/ 70046 50614 पर भेजा जा सकता है। 9 जून को दोनों आयु वर्गों में सर्वश्रेष्ठ तीन पेंटिंग को भालूबासा स्थित शीतला माता भवन सभागार में समारोहपूर्वक पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र के साथ पुरुस्कृत किया जाएगा।
इस दौरान कमलेश सिंह, भूपेन्द्र सिंह, पवन अग्रवाल, राकेश सिंह, सुशांत पांडा, कुलवंत सिंह बंटी, बोल्टू सरकार, मंजीत सिंह, विक्रम चन्द्राकर, परमजीत श्रीवास्तव, मनोज भूषण प्रसाद, मनोज श्रीवास्तव समेत दर्जनों अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।