JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के मानगो आजादनगर रोड नंबर 14 निवासी जावेद खान एवं उसकी बहन शिफा मुशरत खानम ने मानगो थाना के निकट स्थित चंदना ज्वेलर्स के खिलाफ सोने के जेवर के नाम पर किसी और धातु के गहने बेचने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. दोनों ने धोखेबाज दुकानदार से उक्त गहनों के पैसे दिलाने की गुहार लगाई है.
मानगो थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी में जावेद एवं उसकी बहन शिफा ने बताया है कि उन लोगों ने थाना के पास रोड नंबर 2, स्टेट बैंक के पास स्थित चंदना ज्वेलर्स से विवाह के समय चार कंगन, सात झुमके, दो अंगूठियां सहित कुल दो लाख रुपये के सोने के गहने खरीदे थे. वहीं खुद जावेद ने चंदना ज्वेलर्स से करीब 1.21 लाख रुपये मूल्य के गहने लिये थे. उन लोगों को दुगानदार ने उक्त सारे गहने असली सोना एवं हॉलमार्क बताकर बेचे थे, लेकिन बाद में उन्हें बेचने की गरज से उन लोगों ने किसी दूसरी दुकान में उनकी जांच कराई तो सारे जेवर नकली निकले. उक्त दुकानदार ने बताया कि उक्त गहने सोने की जगह किसी और धातु के हैं।
दोनों ने बताया कि जब उन लोगों ने चंदना ज्वेलर्स से इस संबंध में बताया तो उसने कहा कि गलती हो गई है, आप सामान लौटा दीजिये और पैसे ले जाइये. इसके बाद उन लोगों ने विगत 18 मार्च को सारे गहने चंदना ज्वेलर्स को वापस कर दिये, लेकिन तब से अब तक वह आज-कल करता रहा और अब वह पैसे देने से मना भी कर रहा है. दोनों भाई बहन ने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए इस संबंध में सख्त कानूनी कार्रवाई करने एवं पूरे पैसे वापस कराने की गुहार लगाई है।