Jamshedpur: जमशेदपुर के चेकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड सुरक्षा एजेंसी ने अपने कर्मचारियों को कार्य से विमुक्त करने बाद बकाया वेतन नही दिए जाने का मामला उपश्रमायुक्त के पास पहुंचा।
यह एजेंसी टाटा स्टील कंपनी ने संवेदक के रूप में कार्यरत थी। जिसका कार्य अवधी अक्टूबर 2021 से दिसंबर 2023 था जिसके अधीन लगभग डेढ़ सौ कर्मी कार्यरत थे।जिन्हे अवधी सीमा से 15 दिन पूर्व नोटिस देकर काम से हटा दिया गया। लेकिन एजेंसी ने इन कर्मियों का बकाया वेतन नही दी।
देखें वीडियो..
जिसमे दो साल 6 महीने के कार्यकाल का एरियर, बोनस, एलाउंस, ग्रेजुएटी एवम अन्य वेतन का भुगतान नहीं की गई।जिसे लेकर ये कर्मचारी विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि विजय नारायण के माध्यम से उपश्रमायुक्त के पास पहुंचे, जहां उन्हें कर्मचारियों के स्तिथि से अवगत कराते हुए कार्यवायी करने की मांग की।जिस पर उपश्रमायुक्त ने आश्वस्त करते हुए 6 अप्रैल को एजेंसी से पक्ष रखने को कहा गया है।