जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव की मंगलवार सुबह से शुरू होने वाली काउंटिंग के पूर्व सोमवार की दोपहर शहर में पुलिसकर्मियों ने फ्लैग मार्च किया। शहर के संवेदनशील इलाकों में अत्याधुनिक हथियारों के साथ पुलिस ने पैदल मार्च किया। साकची में डीएसपी सिटी सुधीर कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी, साकची थाना प्रभारी संजय कुमार समेत पुलिस बल ने पैदल मार्च किया। सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि वोटों की गिनती के पहले जनसुरक्षा को लेकर पुलिस ने यह पैदल फ्लैग मार्च किया है। पैदल मार्च में स्थानीय पुलिस बल के जवानों के अलावा अन्य टुकड़ियों को भी शामिल किया गया था। बता दे कि जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में हुए मतदान के लिए को-ऑपरेटिव कॉलेज में मतणनना होनी है।
Advertisements