JAMSHEDPUR : लोकसभा निर्वाचन को लेकर जमशेदपुर के ग्रामीण मतदाताओं बागबेड़ा कॉलोनी सहित सभी बूथों पर सुबह के छः बजे से ही मतदाताओं की भारी भीड़ जुटनी शुरू ही गयी। जिनमें सबसे ज्यादा तादाद महिला व युवा वोटरों की रही। भारी गर्मी का माहौल भी मतदाताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं ला सका।
लोग मतदान केन्द्रों पर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देते दिखे। इस दौरान मतदान केन्द्रों की सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किये गए हैं। बागबेड़ा थाना प्रभारी ने सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है। पुलिस बल के जवानों को पूरी मुस्तैदी से कर्तव्य पालन में लगे रहने और चाक चौबंद रहने का निर्देश दिया गया है।
मतदान प्रतिशत- समय पूर्वाह्न 11 बजे
-
09- जमशेदपुर लोकसभा- 28.38%*
-
*विधानसभावार*
-
*44- बहरागोड़ा- 30.45*
-
*45- घाटशिला-33*
-
*46- पोटका-28.2*
-
*47- जुगसलाई- 28.6*
-
*48- जमशेदपुर पूर्वी- 26.11*
-
*49- जमशेदपुर पश्चिम- 25.9