जमशेदपुर : रमजान के पवित्र महीने में अजवा बुर्ज द्वारा मानगो रोड नंबर 14 स्थित अजवा शॉपिंग मॉल में भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने शिरकत की और मिलजुलकर रोजा अफ्तार किया। इफ्तार का आयोजन अजवा बुर्ज के डायरेक्टर अकरम खान द्वारा किया गया था. इफ्तार पार्टी में पोटका विधायक संजीव सरदार, सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी, झामुमो नेता बब्बन राय, कपाली नगर परिषद के उपाध्यक्ष सरवर आलम, शेख बदरूद्दीन, इंद्रजीत सिंह, समेत कई गणमान्य लोगों के साथ हजारों रोजेदार शामिल हुए। इस दौरान रोजेदारों ने मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की दुआएं मांगी।
कार्यक्रम के आयोजक और झामुमो नेता अकरम खान ने बताया कि इफ्तार पार्टी का उद्देश्य समाज में एकता और सौहार्द का संदेश देना है। उपस्थित अतिथियों ने भी इस तरह के आयोजनों को सामाजिक समरसता के लिए आवश्यक बताया और आयोजकों की सराहना की। इस इफ्तार पार्टी में विभिन्न प्रकार के पारंपरिक व्यंजन परोसे गए, जिनका लुत्फ उठाकर रोजेदारों ने आयोजकों का आभार जताया।