जमशेदपुर : जमशेदपुर माइनॉरिटी एडवोकेट कमिटी के द्वारा बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्टा में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। भारत रत्न अम्बेडकर जी की तस्वीर को फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी गई। सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता हामिद राजा खान ने की तथा संचालन अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने किया।सभा का संचालन करते हुए श्री हैदर ने कहा कि संविधान रचयिता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर तथा अन्य स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा रचित भारत का संविधान पूरे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है।जिससे देश के पिछड़े, दलित, वंचित, शोषित एवं अल्पसंख्यकों को न्याय मिला है और आज वो समाज के प्रथम पंक्ति में खड़े हैं।सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ता ज़ाहिद इक़बाल ने कहा की बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान में हमारी पूरी आस्था है। कुछ मनुवादी लोग संविधान बदलना चाहते है मगर हम ऐसा होने नहीं देंगे। भारत के संविधान की रक्षा हम आखरी दम तक करेंगे। सभा में सर्वश्री अधिवक्ता मो अरशद अंसारी, गुलरेज अंसारी, बेहज़ाद आसिफ, मो शकील, शकील अहमद, एस एम अख्तर, मो अख्तर अंसारी,मो सज्जाद,मो इम्तेयाज़, उमेद इम्तेयाज़ मो इरफ़ान आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।अंत में धन्यवाद ज्ञापन मो कमरुद्दीन ने किया।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
जमशेदपुर माइनॉरिटी एडवोकेट कमिटी के द्वारा बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्टा में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाया गया
Advertisements