जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित केरला पब्लिक स्कूल में नौवीं और ग्यारवीं के विद्यार्थियों को फेल करने के मामले में शुक्रवार को अभिभावक उपायुक्त कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपने बच्चों को प्रमोट कराने की गुहार लगाई है. अभिभावकों ने बतयाा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा नौवीं और ग्यारवी कक्षा के विद्यार्थियों को कुछ ही नंबरों से फेल कर दिया गया है. अब प्रबंधन बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट नहीं कर रहा है जिससे बच्चों को भविष्य अधर में है.
अभिभावकों ने बताया कि पूर्व में भी कई स्कूलों में ऐसे मामले सामने आ चुके है जहां बच्चों को फेल कर दिया गया था. हालांकि बाद में प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद प्रबंधन बच्चों का रिटेस्ट लेकर पास करने के लिए मान गया था. उसी तरह केरला पब्लिक स्कूल प्रबंधन भी बच्चों का रिटेस्ट ले और पास करने वाले बच्चों को प्रमोट करे.