जमशेदपुर : शहर में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में साकची थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शनिवार को साकची थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी दो युवक एक ही बाइक पर सवार होकर तेजी से उस इलाके से गुजरते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो युवक बाइक रोककर कागज दिखाने के बहाने बहस करने लगे और मौका मिलते ही बाइक को वहीं छोड़कर भाग निकले।
पुलिस ने जब उक्त बाइक की जांच की तो मामला संदिग्ध लगा। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तुरंत बाइक के इंजन और चेचिस नंबर का मिलान कराया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि बाइक चोरी की है। हैरान करने वाली बात यह रही कि बाइक पर जो नंबर प्लेट लगी थी, वह फर्जी थी। जांच में यह भी पता चला कि बाइक का नंबर बदलकर उसे प्रयोग में लाया जा रहा था।
इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद अन्य संदिग्ध वाहनों पर भी निगाह डाली और एक अन्य बाइक को कब्जे में लिया, जो जांच में चोरी की पाई गई। इस प्रकार पुलिस ने एक ही दिन में दो चोरी की बाइक बरामद की हैं। फिलहाल दोनों बाइक को जब्त कर साकची थाना लाया गया है और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. वहीं, घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस फरार युवकों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस कार्रवाई से एक ओर जहां वाहन चोरी गिरोह की पोल खुली है, वहीं आम लोगों में भी पुलिस के प्रति विश्वास और सतर्कता का संदेश गया है।
