जमशेदपुर : जमशेदपुर मानगो बस स्टैंड पार्किंग का 4 साल से नहीं हुआ टेंडर, विगत 4 साल पूर्व सोनम इंटरप्राइजेज को मानगो बस स्टैंड का टेंडर मिला था जिसमें मैं खुद प्रतिदिन₹70000 कलेक्शन होता था, क्या जब विभाग पार्किंग का वसूली करता है तो क्या वसूली कम हो जाता है क्या JNAC के खाते में प्रतिदिन 30 से ₹40 हजार वसूली दिखाई जाती है यह सरकार का राजस्व का बहुत बड़ा नुकसान है यह कहीं ना कहीं वसूली करता एवं विभाग के कोई बड़े अधिकारी के पॉकेट में जा रहा है मैं कई बार इस मुद्दे को व्हाट्सएप के जरिए डीसी महोदय को विगत विशेष पदाधिकारी संजय कुमार को अवगत कराया लेकिन अधिकारी ने अनसुनी कर दिया अगर 15 दिन के अंदर मानगो को बस स्टैंड का टेंडर नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपूंगा।
Advertisements