जमशेदपुर : जमशेदपुर निवासी दीपक कुमार और देबिस्मिता दiस की सुपुत्री श्रेयाश्री ने कोलकाता के मानसून कप ओपन नेशनल टायक्वोंडो चैंपियनशिप २०२४ में एकल पुमसै वर्ग में गोल्ड मेडल और 8- 11 आयु वर्ग के कयोरुगी (फाइटिंग) में सिल्वर मेडल जीता. यह प्रतियोगिता १६ – १८ अगस्त २०२४ को इच्छापुर कोलकाता में आयोजित हुई।
श्रेयाश्री जुस्को स्कूल कदमा की वर्ग ४ की छात्रा है. कोच अर्चिता मोहंती के मार्गदर्शन में उसने राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में ये उपलब्धि हासिल की है. इस उपलब्धि पर उसके परिवार, मित्रगण और शिक्षकों में बहुत उत्साह है।
Advertisements