बाबा नगरी में सभी एक समान : विकास सिंह
जमशेदपुर : आगामी 28 जुलाई को आयोजित होने वाले 1100 लोगों की निःशुल्क कांवर यात्रा में सोनारी के कुल 245 लोग शामिल होंगे । सोनारी के बाबा भूतनाथ मंदिर के प्रांगण में कांवर यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की बैठक को संबोधित करते हुए संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने बताया कि 28 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे कदमा के रंकनी मंदिर के पास ओल्ड फार्म एरिया मैदान में सभी 1100 कांवरिया एकत्रित होकर मां रंकनी की पुजा अर्चना कर 18 कोच बस,12 छोटी गाड़ी से सुल्तानगंज के लिए प्रस्थान करेंगे।
विकास सिंह ने कहा कि एक परिवार के रूप में कुल 1100 शिवभक्त 8 दिन के दौर में जमशेदपुर से सुल्तानगंज जाएंगे यात्रा में शामिल होने वाले लोग सभी एक समान रहेंगे कोई बड़ा अथवा छोटा नहीं रहेगा सभी बाबा बैधनाथ के शिष्य और पुजारी बनकर जा रहे हैं । विकास सिंह ने कहा यात्रा में 1100 लोगों से अधिक लोगों को ले जाने की इच्छा है लेकिन ठहराने के स्थान के अभाव के कारण संभव नहीं हो पा रहा है. सोनारी के बैठक में मुख्य रूप से विकास सिंह, रवि शंकर सिंह, आशुतोष सिंह, अरविंद महतो , सुनील सिंह, किशोर बर्मन, विनोद सिंह, अभिषेक डे, रमेश प्रसाद सहित सैकड़ो शिव भक्त मौजूद थे।