जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत रंग गेट के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। इस घटना में कार सवार चार युवक बाल–बाल बच गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों को सदर अस्पताल भेजा। जानकारी देते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि कार सवार चार युवक स्टेशन से बिष्टुपुर की ओर जा रहे थे। कार तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकरा गई। कार सवार सभी युवक नशे में थे इसलिए सभी को जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। इस घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।
Advertisements