जमशेदपुर : श्री श्री हनुमान मंदिर रामनवमी अखाड़ा समिति कैरेज कॉलोनी का बैठक मंदिर परिसर में आयोजित हुआ जिसमे सर्वसम्मति से कमलेश दुबे को अध्यक्ष चुना गया. लाइसेंसी हरि नारायण दुबे, सचिव संजय पांडेय, कोषाध्यक्ष मुना पांडेय, विजय चौधरी, रमेश गुप्ता, रमेश पांडेय, कन्हैया पांडेय, छोटू पांडेय, विकास पांडेय, असीस शर्मा, रवि पांडेय, दीपू तिवारी, बीटू तिवारी, गोपाल शर्मा, उपाध्याय मनोज दूबे सहित अन्य लोग शामिल होकर रामनवमी पूजा को बहुत सफलतापूर्वक तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया
जमशेदपुर : श्री श्री हनुमान मंदिर रामनवमी पूजा समिति की एक बैठक हनुमान मंदिर के प्रांगण में सर्वसमिति से संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष कमलेश दुबे और लाइसेंसी हरि नारायण दुबे, सचिव संजय पांडे, कैशियर मुन्ना पांडेय, बाबू लंका, केशव यादव, दीपू तिवारी, विजय चौधरी, कन्हैया पांडेय छोटू पांडेय, बिट्टू तिवारी,…
जमशेदपुर : श्री श्री राम नवमी पूजा कमेटी के द्वारा कैरेज कॉलोनी हनुमान मंदिर में एक बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में सर्व सम्मति से अध्यक्ष के रूप में कमलेश दुबे को बनाया गया लाइसेंस हरि नारायण दुबे सचिव अंकित कुमार पांडेय कोष अध्यक्ष मुना पाण्डे को बनाया गया और यह…
जमशेदपुर : मंगलवार को टी आर एफ गाड़ाबासा में महावीर मंदिर में एक बैठक हुई, जिसमे सर्वसम्मति से महेश सिंह को श्री पंचजूना अखाड़ा समिति के अध्यक्ष बनाया गया, वही कोषाध्यक्ष के रूप में राहुल प्रजापति को दायित्व मिला उक्त बैठक में लाइसेंसी समरेश सिंह ने बताया की रामनवमी झंडा…