जमशेदपुर : परसुडीह हलुदबनी में किराएदार ने मकान मालिक संटू मुखर्जी के घर में की चोरी. बताया गया की मंगलवार की शाम 7 बजे संटू मुखर्जी की पत्नी और बेटी किसी काम के लिए बाजार जा रहे थे. घर में रह रहे किराएदार के बेटों ने एवं उनके साथियों ने मिलकर संटू मुखर्जी के घर में चोरी कर मोबाइल एवं चांदी का कड़ा ले लिया। जिससे लौटते के क्रम में संटू मुखर्जी की पत्नी ने देख लिया एवं रात भर अपने किराएदार का इंतजार करती रही। सुबह जब वह नहीं आया तो परसुडीह पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई। मौके पर परसुडीह पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही हैं.
देखें वीडियो..
Advertisements