जमशेदपुर : मानगो थाना अन्तर्गत वर्ष २०२१ शब्बे बारात की रात रोड नंबर ०६ टावर मैदान के पास अनुपम सिंह के घर के पास महताब उर्फ़ भूरी, शेरू एवं अतिक तथा उनके अन्य साथियों को नशा करने से मना किया गया था. जिसको लेकर उनलोगों ने अनुपम सिंह के हत्या के इरादे से अनुपम सिंह को सीने में और पेट में तीन गोली मारी लेकिन अनुपम सिंह तीन गोली लगने के बाद भी बच गया. मानगो थाना में अनुपम सिंह ने सभी के नाम से केस किया केस में गवाही हुई लेकिन साक्ष्य के अभाव में तीनों अभियुक्तों को ज़िला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ३ निशांत कुमार ने बरी कर दिया बचाव पक्ष के वकील मोहम्मद ज़ाहिद इक़बाल ने बहस की।
Advertisements