जमशेदपुर : मानगो थाना पुलिस ने व्यवसायी से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उस मोबाइल फोन भी जब्त किया है, जिससे रंगदारी की मांग की गयी थी. गिरफ्त आरोपियों में गढ़वा डुमरिया का हिमांशु तिवारी (21) और बर्मामाइंस स्टेशन रोड का युवराज कुमार सिंह (19) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं जमशेदपुर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने उद्भेदन करते हुए बताया कि एसएसपी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया, जहां मोबाइल ट्रैक कर दो लोगों को टेल्को राम मंदिर के पास से पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उन दोनों के पास से रंगदारी मांगने वाली दो मोबाइल फोन जब्त की गयी।
वहीं एसपी ने बताया कि जमशेदपुर में ये अपराधी नयी गैंग बना रहे थे, जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सफलता प्राप्त की है. गौरतलब है कि 17 अक्टूबर को व्यवसायी बनवालरी लाल गुप्ता को दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन कर रंगदारी की मांग की जाती है, जिसपर नहीं देने से उनके बेटे के अपहरण करने की धमकी दी जाती है. डर कर वादी ने दिये गये नंबर पर 5 हजार भेज दिया, उसके बाद भी वे लोग दो लाख की डिमांड कर रहे थे. इसकी लिखित शिकायत उन्होंने 17 अक्टूबर को मानगो थाने में दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया. उक्त मोबाइल नंबर के आधार पर ही पुलिस ने ट्रैक कर अपराधियों को पकड़ा है।