जमशेदपुर: टेल्को स्थित रोड नंबर 9 और 10 काली पुजा मैदान में सरगम ब्वॉयज क्लब के तत्वावधान में मजदूर नेता सह सरगम ब्वॉयज क्लब के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय ललन यादव मेमोरियल फ्लड लाइट शार्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में 30 और 1 मई को किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व करने के लिए 701 रुपया निर्धारित की गई है. वहीं कमिटी के सदस्य अभय पाण्डेय ने बताया कि विजेता टीम को 12001 और उपविजेता टीम को 7001 और साथ ही ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा. जो भी टीम इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहती है वह दिए हुए नम्बर 9234543134 पर सम्पर्क कर सकती है.
Advertisements