जमशेदपुर : 32 AIKF नेशनल कराटे चैंपियनशिप, आल इंडिया कराटे -डू चैंपियनशिप, आल इंडिया कराटे -डू फेडरेसन (AIKF) 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 राँची मे स्थित तानाभगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव, राँची झारखंड मे संपन्न हुआ।जिसमे जमशेदपुर मानगो तुरियाबेरा की रहने वाली शोभा पाठक को और आदित्यपुर की संगीता कुमारी और साकची की सबिता सिंह को रेफरीशिप करने का मौका मिला। और तीनो ने सीनियर ओपन लेवल टूर्नामेंट खेल कर मेडल भी प्राप्त किया। कोच राजेश कुमार मोहन्ति ने जीत की बधाई दी।
Advertisements