जमशेदपुर : जानेमाने समाज सेवी मनोज माझी को अपने घनिष्ठ सहायक शक्ति प्रसाद द्वारा सुचना मिली की एक परिवार भीषण आर्थिक तंगी से गुज़र रहे है. आलम यह है की दाने-दाने को मोहताज़ हो गए ऐसी परिस्थिति में कौन बने सहारा लेकिन सूचना की प्राप्ति होते ही समाज सेवी मनोज मांझी ने ज़रा भी समय वव्यर्थ न करते हुए, अपने घनिष्ठ सहायक दीपक सिंह के साथ मिलकर स्वयम ही परिवार की सहायता को तैयार होते हुए राशन की खरीदारी करने के बाद आर्थिक तंगी से परेशान परिवार के पास पंहुचे और निस्वार्थ सेवा भाव से सेवा करते हुए गोपनीय तरीके से परिवार की सहायता की।
Advertisements