जमशेदपुर : झारखण्ड सरकार द्वारा झामुमो की नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार की अनोखी पहल, मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना की शुरुवात हो चुकी है | प्रदेश की हर बहन, बेटी,माँ को हर महीने एक हज़ार रूपया सम्मान राशि दिया जाएगा | जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी के निर्देशानुसार बारीनगर मे पहला दिन 200 लोगो के बीच निशुल्क फॉर्म वितरण किया गया ।
मंगल कालिंदी जी हमेशा से जनसमस्या का निदान करते आये है ,और समय समय पर विधानसभा मे क्षेत्र की समस्याओ को उठाते है, और मुख्यमंत्री से मिलकर उनको अवगत कराते है ,जिसका परिणाम है की झारखण्ड राज्य जब से बना है तब से कई जगह कोइ काम नही हुआ लेकिन विधायक जी की पहल पर रोड, भवन, कॉलेज कई कार्य हुए और कई कार्य प्रगति पर है | यशस्वी विधायक मंगल कालिंदी की हमेशा प्राथमिकता रहती है , सरकार की हर योजनाओं को धरातल पर लाये ताकि हर घर तक़ हर जनता तक़ इसका लाभ मिल सके |
इस मौक़े पर समाजसेवी सह झारखण्ड क्रीड़ा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सैयद मुजफ्फरूल हक़, झामुमो के वरिष्ठ नेता साहजहान दारा, शाहिद परवाइज़, झामुमो नेता सह मुखिया छोटा टुडू, झामुमो नेता सरफ़राज़, जमशेदपुर प्रखंड उपाध्यक्ष अली अख्तर, युवा मोर्चा के युवा नेता सोनू खान, जमील अख्तर आदि कई लोग मौजूद रहे।