जमशेदपुर : कानवाई चालक संघ के महामंत्री बिनोद कुमार सिंह, अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, ज्ञान सागर प्रसाद हरिशंकर प्रसाद मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें जानकारी दी गई कि आल इंडिया कानवाई वर्कर्स यूनियन का निबंधन रद्द है तथा आज तक युनियन चुनाव नहीं हुआ जांच पड़ताल अनुमंडल पदाधिकारी धालभुम ने किया और युनियन कार्यालय शील किया टी टी सी ए के जे पी सिंह एवं एक विधायक केपेरबी से खोला गया है जो गलत है मांग किया गया है कि युनियन का निबंधन बहाल नहीं हो जाता है तब तक युनियन कार्यालय शील रखा जाए उपायुक्त जमशेदपुर से भी मिलकर युनियन कार्यालय शील रखा जाए।
Advertisements