जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय के आइक्यूएसी और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 7 से 11 जनवरी 2025 तक स्वामी विवेकानंद की स्मृति में ‘युवा स्वर्ण उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस. पी. महालिक ने किया। पहले दिन 7 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जीवनी और उनके विचारधारा पर आधारित स्पीच, क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभय सिंह (विवेकानंद अध्ययन केंद्र के संपर्क प्रमुख) और अमित मिश्रा (स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख) ने छात्रों को जीवन में नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन NSS प्रोग्राम अधिकारी डॉ. आलोक कुमार चौबे ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ.सुरभि सिन्हा ने किया. इस आयोजन ने छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने का अवसर प्रदान किया।