जमशेदपुर : साकची जुबली पार्क स्थित जमशेद जी टाटा मूर्ति के समझ युवा संगठन मुखी समाज यूथ कमिटी जमशेदपुर की ओर से आगामी 4 फरवरी 2024 दिन रविवार को दोपहर 3: 00 बजे बिष्टुपुर स्थित गोपाल और रीगल मैदान में पहली बार जमशेदपुर स्तरीय मुखी समाज यूथ फेस्टिवल शाह मिलन समारोह 2024 का आगाज होने जा रहा है इसकी तैयारी को लेकर एक विशेष कार्यकर्म का युवा समाजसेवी शंभू मुखी एवं मुखी समाज युवा समिति अध्यक्ष देवेन मुखी, मुखी समाज युवा समिति संयोजक आशीष मुखी, धनराज मुखी संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कई वर्षों से यह प्रयास था कि मुखी समाज के सभी लोगों को एक सूत्र में बांधने के लिए एवं विशेषकर युवाओं को अपने सामाजिक संस्कृति दायित्व को समझने के लिए एक विशेष कार्यक्रम को लेकर जमशेदपुर अथवा सरायकेला खरसावां स्तरीय लोगों को कार्यक्रम में शामिल करने के लिए गांव से लेकर शहर तक इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से मुखी समाज इस झारखंड प्रदेश में अपनी एकता और संस्कृति को रखेंगे जमशेदपुर एवं मुखी समाज का महाजुटान होने जा रहा है पूर्वी पश्चिमी सरायकेला खरसावां इसके अलावा राउरकेला सिनी चाईबासा घाटशिला मुसाबनी पोटका जादूगोड़ा इसके विभिन्न क्षेत्र से मुखी समाज के लोग अपने पारंपरिक वेशभूषा कला संस्कृति ढोल नगाड़े के साथ शिरकत करेंगे कार्यक्रम में रंगारंग पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक कला संस्कृति आकर्षण का केंद्र रहेगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री विधायक और हमारे समाज के मुखियागण जनप्रतिनिधि विशेष जमशेदपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम की सारी तैयारी जोर से चल रही है इसे सफल बनाने में मुख्य रूप से मुखी समाज यूथ कमेटी अध्यक्ष देवेन मुखी, उपाध्यक्ष नेहा मुखी, महा मंत्री विक्रम मुखी, कोषाध्यक्ष रात्रि मुखी, कोर कमेटी अध्यक्ष धनराज मुखी, अंगरक्षक कार्तिक मुखी , एवं बाक़ी सदशय/जोशना मुखी, रानी मुखी, ईशा मुखी, ज्योति मुखी, भूमि मुखी, इत्यादि मौजूद थे।