दोमुहानी संगम तट को विशेष कोरिडोर बनाने का हैं प्रस्ताव : मंत्री बन्ना गुप्ता
जमशेदपुर : स्वर्णरेखा नदी के संरक्षण और जीर्णोद्धार के लिए हम संभव प्रयास करूंगा, नदी के संरक्षण के लिए जमशेदपुरवासी से अनुरोध है कि वे नदी से धार्मिक और अध्यात्म रूप से जुड़े, मेरा प्रयास होगा कि स्वर्णरेखा संगम तट को विश्वस्तरीय पर्यटक स्थल बनाये ताकि देश ही नहीं विदेश में भी इसकी धमक हो, उक्त बातें मंत्री बन्ना गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी!
उन्होंने बताया कि इस बार दूसरी बार आरती का कार्यक्रम हो रहा है जो भव्य रूप से होगा, इसके लिए तैयारी अंतिम चरणों में हैं, हजारों की संख्या में श्रद्धालु कल आरती कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे!उन्होंने जमशेदपुर शहर की जनता से अपील की हैं कि इस भव्य आयोजन मे शामिल होकर इसे सफल बनाये!
दूसरा आस्था का महासंगम कार्यक्रम
मुख्य आकर्षण :-
👉🏻28 फिट की भगवान शिव की कलाकृति
👉🏻21 बनारस के पंडितों द्वारा स्वर्णरेखा आरती
👉🏻नदी पूजन
👉🏻आकर्षक विधुत सज्जा
👉🏻लेज़र शो द्वारा भगवान शिव की विभिन्न स्वरूप का प्रदर्शन